Corona Vaccine पर बोले Arvind Kejriwal- कोई VIP श्रेणी नहीं, सभी की जिंदगी जरूरी | वनइंडिया हिंदी

2020-11-21 471

The number of corona cases in India has crossed 9 million. Everyone is waiting for the corona vaccine. It is believed that the Corona vaccine will come out early next year. Meanwhile, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has reacted to the distribution of the corona vaccine. He has said that it is important for everyone to avoid corona, so there is no question of VIP and non-VIP, nor should there be any category for it.

भारत में कोरोना केस की संख्या 90 लाख के पार पहुंच गई है. सभी को कोरोना वैक्सीन का इंतजार है. माना जा रहा है कि अगले साल की शुरुआत में कोरोना वैक्सीन आ जाएगी. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वैक्सीन के डिस्ट्रीब्यूशन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि कोरोना से बचना सबके लिए जरूरी है, इसलिए उसमें वीआईपी और नॉन वीआईपी का कोई सवाल नहीं है, ना ही इसके लिए कोई श्रेणी होनी चाहिए।

#Coronavirus #CMArvindKejriwal #CovidVaccine

Videos similaires